देहरादून, अप्रैल 4 -- दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल और दून घाटी बुक सेलर एसोसिएशन पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में आ गया है। आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस ने बिना जांच के पुस्तक विक्रेताओं की दुकानें सील की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन और बुक सेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर अरोड़ा ने शुक्रवार को इसे लेकर उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से एक लिखित तहरीर दुकानदार के खिलाफ दी गई थी। आरोप है कि पुलिस के साथ टीम ने मौके पर पहुंचकर और निरीक्षण किए बिना संबंधित व्यापारी की दुकान बंद करवा दी। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल को प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ दोबारा बाजार पहुंची और बिना ऑर्डर कुछ दुकानें सील करवा दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और ...