बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। नारेपुर हाई स्कूल के सभागार में रविवार को जनवादी लेखक संघ जिला इकाई बेगूसराय के बैनर तले पुस्तक लोकार्पण सह समीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्थानीय साहित्यकार डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा त्यागी रचित- कांटों के फूल व पता पूछ लेंगे गजल संग्रह तथा स्थानीय साहित्यकार उमेश कुंवर कवि रचित- मेरा जीवन और संघर्ष पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। पुस्तकों के लोकार्पण के उपरांत साहित्यकारों ने बारी-बारी से तीनों पुस्तकों की समीक्षा की। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों पुस्तकों में रचनाकारों ने आदमियत की तलाश की है। मेरा जीवन और संघर्ष पुस्तक के लेखक उमेश कुंवर कवि ने अपनी इस रचना में शोषित- पीड़ितों, कटाव पीड़ितों व अन्य मुद्दों के लिए अलग-अलग संघर्षों का यथार्थ...