मैनपुरी, जनवरी 27 -- सरस्वती साधना परिषद के तत्वावधान में 43 वां वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह एकरसानंद आश्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मिश्र एडवोकेट ने की। मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक घनश्यामदास गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डा. वीरेंद्र कुमार चंद्रसखी (दिल्ली) रहे। कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. दीन मोहम्मद दीन विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में विभिन्न नगरों के नौ कवियों व साहित्यकारों को शॉल, प्रतीक चिन्ह, नकद राशि व मोती माला देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मदन वर्मा फलक (छिबरामऊ), शिवसागर शर्मा (आगरा), हरिओम सिंह विमल (इटावा), राजेंद्र निगम राज (गुरुग्राम), जमुर्रूद बेगम (फर्रुखाबाद), ललिता सिंह भोला (जयपुर), पहुंचीलाल विषधर (शिकोहाबाद) एवं अरविंद भदौरिया (इटावा) शामिल रहे। साथ ही ...