प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- कटरा के रॉयल गार्डन में लगे दस दिवसीय पुस्तक मेले का रविवार को समापन हुआ। छुट्टी का दिन होने के कारण पुस्तक के स्टॉलों पर पाठकों की भीड़ लगी रही। आयोजकों के अनुसार, डिजिटल युग में प्रकाशित पुस्तकों के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है। मेले में 40 लाख रुपये की पुस्तकों की बिक्री हुई। सर्दी के बावजूद से सुबह से देर रात तक मेला पाठकों से गुलजार रहा। अपनी मन पसंद पुस्तकों को खरीदने के लिए युवाओं की भीड़ जुटी रही। आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने कहा कि समाज में आज भी किताबों के प्रति प्रेम और भरोसा कायम है। सह-आयोजक मनीष गर्ग ने कहा शहर के पाठकों का बहुत स्नेह मिला। मेले में कृति संस्थान की ओर से कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया गया। इस मौके पर कवि पत्रकार रतिभान त्रिपाठी ने नए साल पर कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ कवि श्रीरंग पांडेय ने...