हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एमबीपीजी केन्द्र की ओर से बुधवार को कॉलेज परिसर में निशुल्क पुस्तक मेला लगाया गया। यह 14 नवंबर तक चलेगा। इसमें छात्र-छात्राएं पहले दिन ही 5 हजार से अधिक पुस्तकें ले गए। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, क्षेत्रीय निदेशक प्रो. संजय खत्री, सहायक क्षेत्रीय निदेशक रेखा बिष्ट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कदम शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सहायक समन्वयक प्रो. नरेंद्र सिजवाली, प्रो. जी एस सत्यपाल, प्रो. संजय खत्री, गणेश गोस्वामी, मधु डोगरा, मनोज जोशी, जीवन भट्ट, मनोहर बिष्ट, प्रकाश बहुगुणा, लक्ष्मी, पुष्पा, शकुंतला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...