पिथौरागढ़, नवम्बर 19 -- एलएसएम कैंपस में नि:शुल्क पुस्तक मेले का आयोजन हुआ। हिन्दी, भारत के इतिहास, मध्यकालीन भारत, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भारतीय काव्य सहित अन्य संबधित किताबें छात्र-छात्राओं की पहली पसंद रही। बुधवार को उत्तराखण्ड मुक्त विवि की ओर से एलएसएम कैंपस में पुस्तक मेले का आयोजन हुआ। कैंपस निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय,क्षेत्रीय निदेशक डॉ.कमलेश कुमार भाकुनी,सह समन्वयक डॉ.प्रीति पंत,सहायक क्षेत्रीय निदेशक भाष्कर चंद्र जोशी व डॉ.चारु चंद्र पंत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी व विज्ञान विषयों की पुस्तकें विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। कैंपस निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी शैक्षिक तैयारी को मजबूत बन...