हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राज नारायण कॉलेज हाजीपुर में आयोजित पुस्तक मेला के दूसरे और अंतिम दिन पुस्तक प्रेमियों, छात्र छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। छात्र छात्राएं और पुस्तक प्रेमियों के उत्साहपूर्ण रुचि को देखते हुए अंतिम दिन कुछ अन्य प्रकाशकों ने भागीदारी दी। दूसरे दिन बाल साहित्य, उपन्यास, स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और दार्शनिकों की आत्मकथाएं, विज्ञान और समाजशास्त्रीय सिद्धांत पर आधारित किताबों की भारी खरीदारी की गई। प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा के अनुसार यह इस बात का द्योतक है कि सार्थक प्रयास और दिशा निर्देशन में आज के छात्र भी साहित्य और पुस्तकों की दुनिया में विचरण करने और सीखने के लिए लालायित हैं। कॉलेज के लाइब्रेरियन संदीप कुमार ने बताया कि पुस्तक मेले से विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति नई रुचि...