हरिद्वार, जनवरी 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल हरिद्वार की ओर से उपनगरी के इंटरनेशनल क्लब में 27 से 31 जनवरी तक एक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेला लोगों को किताबों से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने बताया कि आजकल पढ़ने की आदत कम होते जाने के कारण लोगों की रचनात्मकता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस पुस्तक मेले में अनेक स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों तथा विभिन्न साहित्यिक संगठनों की किताबें उपलब्ध हैं। इस पुस्तक मेले में हर उम्र के लोगों के लिए अनेक विषयों पर आधारित किताबों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...