मुजफ्फर नगर, जून 13 -- होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जडौदा के सभागार में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के सौजन्य से नमामी गंगे थीम पर गंगा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक पुस्तक मेला, पोस्टर प्रतियोगिता एवं गंगा इतिहास पर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रेटिव राइटर सिमरन कालसी, प्रोग्राम कॉर्डीनेटर मनीभूषण, सदस्य बाल कल्याण समिति डा. राजीव कुमार, रजनीश कुमार, अमरीश कुमार और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों अनाया, आकाश, शिवांश, आदित्य, सोनाक्षी, वैष्णवी और अर्शी को अतिथियों द्वारा पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया। सिमरन कालसी ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा यह पुस्तक मेला गंगा पुस्तक परिक्रमा एवं बाल गतिविधियो...