गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पुस्तक महोत्सव पांडाल में शुक्रवार को बीटेक के छात्रों ने नारेबाजी की। उनका आरोप था कि उनसे विश्वविद्यालय प्रशासन मोटी फीस वसूल रहा है लेकिन पढ़ने की मूलभूत सुविधाएं तक विवि प्रशासन मुहैया नहीं करा रहा है। महोत्सव स्थल के प्रवेश द्वार के पास छात्र एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे। बताया जा रहा है कि डीडीयू के बीटेक के विभिन्न सेमेस्टर के लगभग 100 छात्र दोपहर करीब एक बजे पुस्तक महोत्सव स्थल पर पहुंचे। विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए छात्र गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इससे महोत्सव स्थल में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी। नियंता डॉ. टीएन मिश्र और इंजीनियरिंग फैकल्टी के निदेशक डॉ. सुग्रीव नाथ तिवारी महोत्सव स्थल पर पहुंचे और छात्रों से धरना खत्म करने...