उत्तरकाशी, अप्रैल 23 -- विश्व पुस्तक दिवस पर राइंका कंडारी नौगांव में पुस्तक प्रदर्शनी, रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकों के महत्व की जानकारी छात्रों दी । बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम में तहत राइंका कंडारी नौगांव में पुस्तक प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने अलग-अलग समूहों में आकर्षक रंगोली बनाई और चित्रकला के माध्यम से स्वीप का संदेश बखूबी दर्शाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश रावत ने बच्चों को पुस्तकों की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जीवन में पुस्तकों का महत्व बताया। विद्यालय के शिक्षक सुरक्षा रावत ने बताया कि प...