बदायूं, सितम्बर 15 -- सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा, कार्यक्रम तो तमाम होते हैं लेकिन जनपद की शान और युवा समाज को सबक आईपीएस स्व. केवल खुराना को समर्पित किया गया है यह सराहनीय कार्य है। पुस्तक दोहे शिक्षाप्रद में जीवन की सरलता है और आचरण की पवित्रता है साथ ही शब्दों का भंडार है। जिसे पढ़ना चाहिए। सदर विधयक महेश चंद्र गुप्ता रविवार को शहर के जोगीपुरा स्थित गुरुद्वारा हाल में आईपीएस स्व. केवल खुराना को समर्पित वरिष्ठ समाजसेवी और साहित्यकार अशोक खुराना द्वारा रचित पुस्तक (दोहे शिक्षाप्रद) का विमोचन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम मेवाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरिता चौहान नें सरस्वती वंदना पढ़कर किया। साहित्यकार अशोक खुराना की पुस्तक (दोहे शिक्षाप्रद) का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों, राजनीतिज्ञों एवं...