पीलीभीत, जनवरी 30 -- नगर की अशोक कालोनी में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर पर दो फरवरी बसंत पंचमी के दिन पुस्तक देवार्पण का विमोचन कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें ओमप्रकाश मंजुल की पुस्तक हिंदी-हिंदू- हिन्दुस्तान (लेख-संग्रह), सुहावनी सुनानी- संग्रह (संसार-प्रसिद्ध आठ अंग्रेजी कहानियों का हिंदी अनुवाद), बाबू जी जरा बच के सामने कवि गली है (व्यंग्य-संग्रह) और ज्यों की त्यों रख दीनी चदरिया (व्यंग्य-संग्रह) का देवार्पण व विमोचन समरोहपूर्वक किया जाएगा। उन्होंने सभी से समारोह में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...