देहरादून, अप्रैल 23 -- विश्व पुस्तक दिवस पर थानों स्थित लेखक गांव के नालंदा पुस्तकालय में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लेखिका और अनुवादक नीरजा शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें सच्ची मित्र होती हैं। यह सदैव ज्ञान और ऊर्जा का संचार करती है। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक पुस्तकालयों में जाकर पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि लेखक गांव का यह नालंदा पुस्तकालय सबसे उपयोगी साबित होगा। यहां पर दस लाख पुस्तकों के संकलन का जो लक्ष्य लेखक गांव ने रखा है, उसको निश्चित पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस वैश्विक काल में पुस्तकों के विलुप्त होते स्वरूप पर चिंता जताते हुए कहा कि आज हम इंटरनेट आधारित ज्ञान पर आश्रित हो चुके हैं, कई बार यह जानकारी आधारहीन और मिथ्या...