घाटशिला, अप्रैल 24 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन गितिलता में बुधवार को विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव गौरव बचन, प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर और सभी व्याख्यातागणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर सचिव ने कहा कि पुस्तक ही हमें किसी विषय का गुढ़ ज्ञान देने में सक्षम है। इसलिए इस तकनीकी दौर में भी हमें पुस्तकों को पढ़ना जारी रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉलेज के लाइब्रेरी में पुस्तकों को दान भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शीतल कुमारी ने की। विद्यार्थियों के बीच पुस्तकों से संबंधित व्याख्यान आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉ. गंगा भोल ने दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन लता, रश्मि लुगून, डॉ. सतीश चंद्र, अजय यादव, मनीषा कुमारी, बबिता कुमारी, कमला महतो उपस्थित ...