रुद्रप्रयाग, अप्रैल 23 -- अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन एवं स्वीप की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदान के साथ ही समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना और मतदान की महत्ता से अवगत कराना रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि हर व्यक्ति की एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार व समाज को...