कौशाम्बी, मार्च 5 -- ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी शक्तिपीठ कड़ा धाम स्थित कालेश्वर गंगा तट महादेव आश्रम में बुधवार को वाराणसी से आए दंडी मठ के प्रकाश देवाश्रम स्वामी ने संतो के साथ 'श्रीराम चरित मानस अन्तर्गत सप्त गीता नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का अध्ययन कर भावी पीढ़ी सत्कर्म करते हुए पुण्य कार्य करेगी। आदिशक्ति कड़ावासिनी मां शीतला देवी की आरती के रचयिता कड़ाधाम निवासी तीर्थ पुरोहित पंडित मदनलाल किंकर द्वारा रचित धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुस्तक श्रीरामचरितमानस अन्तर्गत सप्त गीता के विमोचन कार्यक्रम में काशी से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दंडी प्रकाश देवाश्रम स्वामी ने सर्वप्रथम साथ रहे संतों के साथ आश्रम स्थित बाल ब्रम्हाचारी रामेश्वराश्रम दंडी स्वामी की प्रतिमा की पूजा की। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।...