मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मोतिहारी,नप्रि। केन्द्रीय वद्यिालय मोतिहारी में पुस्तक उपहार व वद्यिार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को केन्द्रीय वद्यिालय मोतिहारी में केन्द्रीय वद्यिालय संगठन (मुख्यालय) नर्दिेशित पुस्तक उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तक उपहार के अंतर्गत कनीय कक्षा के छात्र-छात्राओं को उनके पूर्ववर्ती कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वाय पुस्तकें भेंट की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्राचार्य बी राम के द्वारा माल्यार्पण, वरष्ठि शक्षिकिा शांतला सिंह, अन्य शक्षिकों व बच्चों के पुष्पार्पण से हुई। वद्यिालय के सीनियर कक्षा के 20 छात्र-छात्राओं सम्मी, सलोनी प्रिया, स्वीटी सलोनी राज, अभिषेक, रौनक, नमन, परी, इन्द्रमणि, अभज्ञिा, उत्कर्ष, आर्यन, अफगाना, विराट, शिवांशु, पल्लवी, सद्धिक्षिा इत्यादि ने अपन...