बागेश्वर, अप्रैल 23 -- विश्व पुस्तक दिवस पर बुधवार को तहसील प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से युवा वर्ग में पुस्तकों के महत्व के साथ-साथ लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की थीम 'पुस्तकों से ज्ञान, ज्ञान से मतदान रही। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें मतदान की प्रक्रिया एवं इसके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना आवश्यक है। सोशल मीडिया के इस युग में भी पुस्तकों का महत्व बना हुआ है, क्...