गुड़गांव, दिसम्बर 17 -- गुरुग्राम। सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई का तरीका नई दिशा लेने जा रहा है। राज्य सरकार की डिजिटल शिक्षा पहल के तहत प्रदेश के करीब 5000 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी और डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। इस योजना में गुरुग्राम जिले के भी कई सरकारी स्कूल शामिल किए गए हैं। इसके बाद कक्षाओं में केवल पाठ्यपुस्तकों पर निर्भरता नहीं रहेगी, बल्कि वीडियो, एनीमेशन और डिजिटल कंटेंट के माध्यम से बच्चों को विषय समझाए जाएंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे सरकारी स्कूलों की पढ़ाई निजी स्कूलों के स्तर के और करीब पहुंचेगी। जिले के अधिकांश सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अभी तक पढ़ाई पारंपरिक तरीकों से हो रही है। कई स्कूलों में सीमित संसाधनों के बीच शिक्षक ब्लैकबोर्ड और किताबों के सहारे पढ़ाने को मजबूर हैं, जबकि निजी स्कूलों में लंबे समय से...