प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज पुस्तक मेला के तीसरे दिन रूद्रादित्य प्रकाशन समूह के स्टाल का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के बाद 'आज के समय में पुस्तकें' विषय पर गोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता प्रियदर्शन मालवीय ने कहा कि पुस्तकों के बिना संस्कार नहीं दिए जा सकते हैं। विशिष्ट वक्ता रघुवंश मणि ने कहा कि पुस्तकों का प्रकाशित स्वरूप में आना मनुष्यता के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। अविनाश मिश्र ने कहा कि हमें पुस्तकों की ओर लौटना ही होगा। अध्यक्षता करते हुए प्रो. अनिता गोपेश ने कहा कि आज स्त्री लेखिकाएं सशक्त रूप से मुखर हैं और चुनौतीपूर्ण लिख रही हैं। प्रकाशन की ओर से संजय श्रीवास्तव ने लेखकों का स्वागत किया। संचालन प्रकर्ष मालवीय व धन्यवाद सुनील कुमार ने ज्ञापित किया। इस मौके पर झरना मालवीय, गायत्री गांगुली, प्रीति मालवीय, दे...