प्रयागराज, मई 29 -- राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से गुरुवार को 12 दिवसीय ग्रीष्मकालीन पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी सिविल लाइंस स्थित लोकभारती के कार्यालय में लगाई गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए इविवि के मध्यकालीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने कहा कि पुस्तकों का अध्ययन हमारी चेतना का विकास करता है। पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों, शिक्षकों, साहित्यप्रेमियों व शोधार्थियों का ज्ञानवर्धन करने में सहायक सिद्ध होगी। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. कल्पना वर्मा ने कहा कि पाठक श्रेष्ठ पुस्तकों का अध्ययन करके ही अपने अंदर अच्छे संस्कार पैदा करता है। प्रदर्शनी साहित्य, संस्कृति और ज्ञान का अद्भुत समागम है। इस दौरान इलाहाबाद हाई...