बिजनौर, मई 1 -- नजीबाबाद। साहू जैन महाविद्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आनंदीबेन पटेल के जीवन वृतांत पर आधारित पुस्तक चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं का विमोचन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर कमलों द्वारा आनंदीबेन पटेल के जीवन वृतांत पर आधारित पुस्तक चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं का विमोचन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। प्राचार्य प्रो. बी.एस. तोमर व अन्य वक्ताओं ने कहा कि पुस्तकें ही हमारी संस्कृति की आत्मा हैं, जो पीढ़ियों को जोड़ती हैं और विचारों को दिशा देती हैं। इस अवसर पर प्रो. गौतम बनर्जी, प्रो. परमिल कुमार, प्रो. मनीष कुमार गुप्ता, प्रो. रीना, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. सूर्यकांत भारती, डॉ. सरोज बाई, डॉ....