जामताड़ा, मई 3 -- पुस्तकालय से संवेरगा युवाओं का भविष्य,मिटेगा साइबर अपराध का कलंक:परिक्ष्यमान आईपीएस करमाटांड़, प्रतिनिधि। परिक्ष्यमान आईपीएस राघवेंद्र शर्मा का करमाटांड़ थाना में प्रशिक्षण का तीन महीने का कार्यकाल पूर्ण होने पर शुक्रवार को करमाटांड़ थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर परिक्ष्यमान आईपीएस ने कहा कि मेरे प्रशिक्षण के दरम्यान यह पहली पोस्टिंग थी। जहां मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। हर छोटे- बड़े कार्य में मुझे पुलिस कर्मियों का काफी सहयोग मिला है। सभी सहयोगियों मिलकर मुझे सफल बनाने में काफी मदद किया है। यहां के सभी लोग अच्छे हैं और भाईचारे की भावना से सभी कार्य करते हैं। कहा कि करमाटांड़ साइबर क्राइम के कलंक से बदनाम है। इस कलंक को मिटाने के लिए पुस्तकालय की स्थापना हुई है। जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैय...