खगडि़या, जनवरी 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के मील रोड में आस्था लाइब्रेरी का उद्घाटन विधायक बबलू मंडल ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लाइव्रेरी खुलने से खासकर छात्रों को काफी फायदा होगा।यह एक बेहतर प्रयास है। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजू फोगला, लोजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, ह्यूमैनिटी के संस्थापक मनीत सिंह मन्नु, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अक्षय कुमार सूरी, यशपाल सिंह काले, लोजपा नेता छोटू पोदार, लाईब्रेरी के डायरेक्टर अंकित कुमार, राहुल कुमार समरेश जालान,तेजरनारायन जयसवाल, संतोष पोद्दार, सिमरजोत सिंह, कृष्ण कुमार भारती, प्रकाश यादव, युवराज सिंह, नवीन तुलस्यान, रुस्तम अली, आशीष, सौरव, मधुवन, अभिषेक, राहुल, आदित्य रूपेश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...