मेरठ, मई 18 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्थित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। अलीगढ़ मुस्लिम विवि के पुस्तकालय विज्ञान के प्रोफेसर मासूम रज़ा ने पुस्तकालय विज्ञान के छात्रों को वर्तमान में पुस्तकालय सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी के बिना पुस्तकालयों में पाठकों को संतुष्ट करना संभव नहीं है। हमें निरंतर नवीन तकनीकों को सीखना है और सही समय पर उसका पुस्तकालयों में लागू करना भी आवश्यक है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी ने अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के साथ कृष्ण कुमार, नरेंद्र सिंह, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...