मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के केंद्रीय पुस्तकालय में मंगलवार को डॉ. एसआर रंगनाथन की 133वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. कौशल किशोर चौधरी ने कहा कि डॉ. रंगनाथन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के जनक थे। आज बेशक डिजिटलाइजेशन का समय है, किंतु पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है। केंद्रीय पुस्तकालय के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ. गौरी कुमारी ने प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरीत किया तथा उन सभी को शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन जीएन भट्ट ने किया। वहीं लंगट सिंह कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस के जनक डॉ. रंगनाथन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने लाइब्रेरी जगत में डॉ. रंगनाथन के योगदान को याद किया। कनुप्रिया ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य...