पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुक्रवार को जिले के उच्च विद्यालय एवं प्लस-2 उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डायट की प्राचार्य अमृता सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ धीरेंद्र सिंह, पुस्तकालय मास्टर ट्रेनर मनजीत सिन्हा और डॉ राजकुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के विद्यालयों में पुस्तकालयों को सशक्त, व्यवस्थित एवं उपयोगी बनाना तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुस्तकालय के प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा पुस्तकालय प्रबंधन, पुस्तकों के वर्गीकरण, संदर्भ पुस्तकों के उपयोग, पाठ्यक्रम आधारित पठन सामग्री के चयन तथा डिजिटल एवं ई-लाइब्रेरी संसाधनों की विस्...