सोनभद्र, अगस्त 11 -- डाला। राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस पर सोमवार को स्थानीय नगर में स्थित उपक्रम एजुकेशनल फॉउंडेशन ने मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। जिले स्तर पर पुस्तकालय सप्ताह रीडिंग कैंपेन शुरू करने की मांग की गई। संस्था की सह-संस्थापक चन्द्र किरण तिवारी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम समाज में पठन को एक रोज़मर्रा की आदत बनाना चाहते हैं। इस तरह का प्रयास हमारे जनपद के लिए बहुत जरूरी है ताकि शैक्षिक और बौद्धिक रूप से सोनभद्र का भविष्य बेहतर हो। प्रबंधक अंकित मौर्य ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि जनपद के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पुस्तकालयों एवं सरकारी संस्थानों में एक सप्ताह तक पठन-पाठन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियाँ चलाई जाएं। इससे बच्चों, युवाओं तथा नागरिकों में पठन संस्कृति का विक...