बिजनौर, जून 24 -- अनेक विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर पुस्तकालय संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की है। ग्राम पंचायत सलावतपुर गिरधर उर्फ भज्जावाला निवासी अमित, विकास, रोबिन, सुमित, रॉकी, भूपेन्द्र, राजेश, पीतांबर, अतुल तथा गौतम सहित अनेक छात्रों ने गांव स्थित पुस्तकालय सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। सोमवार को छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा पुस्तकालय की व्यवस्था शीघ्र सुधारने पर जोर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि भारी संख्या में छात्र अध्ययन के लिए पुस्तकालय में आते हैं, लेकिन वहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पुस्तकालय में केवल पांच सीट हैं जबकि कम से कम 50 सीट की आवश्यकता है। छात्र पुस्तकालय में रोशनी के लिए प्रत्येक सीट पर एक बल्ब सहित नियमित बिजली आपू...