समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- मोहिउद्दीननगर। राजाजान पंचायत के ब्रह्मपुरा निवासी और बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह की पुस्तक पुस्तकालय विज्ञान एवं प्रबंधन का लोकार्पण बुधवार को राज भवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया। राज्यपाल ने पुस्तक पर हस्ताक्षर कर लेखक को शुभकामनाएं दीं। विकास चंद्र सिंह ने बताया कि यह पुस्तक राज्य के प्रमुख पुस्तकालयों में छात्रों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा और पुस्तकालयों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...