संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के पुस्तकालय लिपिक अतुल रावत को नवनिर्मित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर से सम्बद्ध किया गया है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) ने महाविद्यालय को पत्र जारी किया है। यह जानकारी प्राचार्य ब्रजेश त्रिपाठी ने दी। उन्होने बताया कि अतुल रावत 2013 से महाविद्यालय में स्थाई कर्मचारी हैं वे पुस्तकालय लिपिक के रूप में कार्यरत हैं। इनकी क्षमता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा को देखते हुए 2018 में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दूबे ने इन्हें अपने निजी सचिव के रूप में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया। वहाँ अतुल रावत ने जनवरी 2025 तक तीन कुलपतियों के निजी सचिव के रूप में कार्य किया। महाविद्यालय के कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए अतुल ...