बोकारो, जनवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पुलिस और परिवहन विभाग की ओर सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें लगभग 1250 लोगों को यातायात नियमों, हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी दी गयी। इसका मुख्य उद्देश्य बोकारो को अधिक सुरक्षित बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक करना है। साथ ही बताया गया कि वाहनों की उपयुक्तता, प्रदूषण और हेलमेट, सीटबेल्ट के अनुपालन की विशेष जांच की जाएगी, और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा संकेतों, गति सीमा बोर्डों व अन्य अल्पकालिक उपायों को स्थापित की गई। इन उपायों का उद्देश्य ...