भभुआ, जून 19 -- विधायक, सांसद व रमसा मद से उच्च विद्यालय व प्लस टू स्कूलों के पुस्तकालय को ज्ञानवर्द्धक किताबें कराई गई हैं उपलब्ध विद्यालयों में छात्र कोष से स्कूल प्रबंधन ने खरीदी है विषय से जुड़ी किताबें गरीब छात्र-छात्राएं पुस्तकालयध्यक्ष से करते हैं पढ़ने के लिए पुस्तक की मांग ग्राफिक्स 32 प्रकार की किताबें मिली हैं सांसद मद से 26 प्रकार की किताबें मिली है विधायक मद से (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अभी उच्च विद्यालय व प्लस टू स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है। 23 जून से जिले के हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने के बाद छात्रों को विषयवार किताबों की जरूरत पड़ेगी। छात्र नए सत्र में प्रवेश करने के बाद से विद्यालय प्रबंधन से पढ़ने के लिए विषयवार किताबों की मांग कर रहे हैं। लेकिन, स्कूलों में विषयवार किताबों की क...