हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर हल्द्वानी में संचालित राजकीय पुस्तकालय में पंजीकृत पाठकों की संख्या मात्र 85 होने पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पाठकों की संख्या बढ़ाने के लिए पुस्तकालय प्रभारी को व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने शनिवार को राजकीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय की मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने जिला खनिज न्यास निधि से 74 लाख रुपये की लागत से बन रहे नए पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि अब तक भवन का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य तेजी से चल रहा है। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शेष कार्य जल...