देहरादून, जून 25 -- अस्तित्व एनजीओ के बच्चों ने शैक्षिक जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र का भ्रमण किया। दीपनगर के वंचित वर्ग से आने वाले बच्चों ने दून पुस्तकालय और शोध केन्द्र में जुगल किशोर पेटशाली संग्रहालय, हिमालयी अनुसंधान केंद्र, रीडिंग रूम, और बाल प्रभाग खंड सहित पुस्तकालय के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया। इनमें से तो कई बच्चे पहली बार पुस्तकालय आए थे। जहां इतनी सारी किताबें देखकर वह हैरत में पड़ गए। बच्चों को पुस्तकालय के आंतरिक कामकाज और पुस्तकों के साथ जुड़ने और इस वातावरण को समझने का अवसर मिला। खासकर बच्चों के आकर्षण का केंद्र जुगल किशोर पेटशाली संग्रहालय देखना रहा। बच्चों ने उत्सुकता से संग्रहालय में रखी वस्तुओं को देखा। अस्तित्व एनजीओ की संचालिका दीपा कौशलम ने कहा कि इस तरह के बच्चे ...