बक्सर, अक्टूबर 6 -- पहुंचे जिला जज सभी ने स्व यादव के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जब बक्सर जिला बना तो वे पहले लोक अभियोजक बने फोटो संख्या -42, कैप्सन- सोमवार को न्यायालय में अधिवक्ता स्व मुन्नी लाल यादव के श्रद्धांजलि सभा में तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते जिला जज हर्षित सिंह अध्यक्ष बबन ओझा, अनीश यादव व अन्य। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व लोक अभियोजक स्व मुन्नीलाल यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सिविल कोर्ट के पुस्तकालय भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें जिला जज हर्षित सिंह सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने स्व यादव के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विंध्येश्वरी पांडेय ने बताया कि स्व मुन्नीलाल यादव का निवास छोटकी सारीमपु...