वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कमिश्नर एस. राजलिंगम ने बुधवार को कई गतिमान विकास परियोजनाओं की हकीकत परखी। उन्होंने सारनाथ से रिंग रोड तक बन रहे एलिवेटेड रोड, कज्जाकपुरा आरओबी, लालपुर में प्रशासनिक ब्लॉक, पांडेयपुर पुलिस स्टेशन तथा एलटी कॉलेज में पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पुस्तकालय भवन के निर्माण की धीमी गति पर कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अभियंताओं को अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के अवशेष कार्य को भी शीघ्र पूरा करने को कहा। मंडलायुक्त ने मौजूद अभियंताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण होने चाहिए। निर्माण कार्यों में लापरवाही या गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कमी ...