बिजनौर, मई 9 -- डीएम जसजीत कौर ने बीएसए कार्यालय स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया। पुस्तकालय की हालत देखकर डीएम नाराज हुईं और बोली कि इससे अच्छा तो छात्र नुक्कड़ पर बैठकर पढ़ लें। डीएम ने पुस्तकालय में कम्पटीशन की किताबें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम करीब 12:30 बजे बीएसए कार्यालय में स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में पांच युवा पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों से ज्यादा पुस्ताकालय में सामान नजर आ रहा था। पढ़ाई का कोई माहौल नहीं था। कम्पटीशन की किताब तक उपलब्ध नहीं थी। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और छात्रों से कहा कि हमें कंम्पटीशन की किताबों की लिस्ट उपलब्ध कराए जल्द ही पुस्तकालय में किताब उपलब्ध कराई जाएंगी। पुस्तकालय में बैठने की अपेक्षित जगह न होने के कारण उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को न...