मेरठ, नवम्बर 15 -- मवाना। नगर में तहसील रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र में कई वर्षों से बहुप्रतीक्षित ई-पुस्तकालय-सह-अध्ययन केंद्र का लोकार्पण शुक्रवार दोपहर पालिका चेयरमैन अखिल कुमार कौशिक ने किया। इस पूर्णतः वातानुकूलित पुस्तकालय में जनरेटर, इंटरनेट, स्वच्छ आरओ जल, महिला-पुरुष पृथक प्रसाधन, सीसीटीवी कैमरे तथा इन्वर्टर आदि सुविधाएं मिलेंगी। ई-पुस्तकालय केवल चार सौ रुपये मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगा। चेयरमैन अखिल कौशिक ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान, शिक्षा और सामाजिक उन्नति का आधार है। गर्व है कि यह केंद्र लगातार समाज के हर वर्ग को सीखने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। वह उन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस पुस्तकालय को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने ...