खगडि़या, मई 31 -- अलौली । एक प्रतिनिधि नगर पंचायत के पुस्तकाल चौक पर भारी जाम की समस्या बनी रहती है। जिस्काा निदान नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को जाम से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चौक पर सड़क के दोनो तरफ सब्जी मंडी के कारण सड़क छोटी हो जाती है। बड़े व छोटे वाहन फंसे रहते हंै। पहले पुलिस रह कर नियंत्रण करती थी। अब ऐसा नहीं होने से परेशानी रहती है। नगर पंचायत इसके प्रति अब तक कुछ व्यवस्था नहीं कर पाया है। इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जाम की समस्या का जल्द निदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...