जौनपुर, फरवरी 14 -- नौपेड़वा। बक्शा विकास खण्ड के बेलापार गांव में नौपेड़वा बाजार के समीप निःशुल्क पहल पुस्तकालय पर एक कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि अजय यादव डिंपल ने कहा कि निःशुल्क पहल पुस्तकालय गरीब होनहार छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ है। पुस्तकालय में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय पर निःशुल्क उपलब्ध पुस्तकें समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने क्रांति ज्योति सावित्री बाई फुले बालिका अध्ययन कक्ष के निर्माण के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। संस्थाध्यक्ष दिनेश यादव ने शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले समाजवादी व्यक्तित्व के धनी अजय यादव द्वारा पहल पुस्तकालय के सजक प्रहरी के रूप में खड़े रहने पर आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लालदेई यादव ने किया। इस दौरान वि...