प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के सह पुस्तकालयाध्यक्ष विष्णु श्रीवास्तव ने मंगलवार को राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय, अल्लापुर को इस्लामी न्यायशास्त्र (फिकह) पर आधारित पुस्तक भेंट की है, जो वर्ष 1939 में अल हाज मोहम्मद शफी प्रेस से मुद्रित है। इसे पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर को दान स्वरूप प्रदान की गई। जिससे कि पुस्तक का स्थायी संरक्षण किया जा सके और आने वाले समय में शोधार्थियों को उसका लाभ मिले। पांडुलिपि अधिकारी ने बताया कि पुस्तक में इस्लामिक न्याय सिद्धांत को कुरान व हदीस में वर्णित नियमों के अनुसार विस्तार से बताया गया है। दुर्लभ पुस्तक होने की वजह से इसको रासायनिक उपचार के जरिये संरक्षित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...