लखीसराय, अगस्त 18 -- बड़हिया,एक संवाददाता। नगर के ऐतिहासिक धरोहर श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के शताब्दी समापन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज सोमवार को दिन के 11:00 बजे आयोजित इस विशेष अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यपाल का आगमन हेलीकॉप्टर से होगा। जिसके लिए पचमहला थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन वाल्मीकि सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के परिसर में हेलीपैड तैयार किया गया है। यहां से वे सड़क मार्ग से पुस्तकालय परिसर पहुंचेंगे। पुस्तकालय पहुंचने पर वे पौधारोपण करेंगे तथा पुस्तकालय की कृतियों एवं उपलब्धियों का अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन पुस्तकालय के ठीक पीछे स्थित श्री राधा मोहन ठाकुरवाड़ी परिसर में होगा। जहां मंच सजाया गया है। राज्यपाल के मंच पर आगमन उपरांत राष्ट्रगान...