लखीसराय, मार्च 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में रविवार की शाम पुस्तकालय के कार्यकारिणी सदस्य एवं संचालन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्रीनंदन सिंह ने की। इस बैठक के बीच आगामी 23 मार्च को श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय की स्थापना के पूर्ण होने वाले 102 वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस क्रम में वर्षगांठ पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। विचार गोष्ठी के लिए 'भारतीय राजनीति में युवाओं की भूमिका' विषय को चिन्हित किया गया। 23 मार्च को दिन के 11:00 बजे से होने वाले इस विचार गोष्ठी के लिए बतौर मुख्य तिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में बड़हिया की बेटी सह समाजसेवी विनीता विजय को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित साहि...