पूर्णिया, जून 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट भवन में ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्णिया, अररिया कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा तथा सहरसा जिला के अध्यक्ष तथा सदस्यगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन सुचित्रा कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय कुमार खेमका तथा ऑल बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रामनरेश भक्त सेवा निवृत्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अररिया तथा संजय कुमार सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्वलित कर क्षेत्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर सदर विधायक वि...