गिरडीह, जनवरी 10 -- गिरिडीह। झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने शुक्रवार को विभागों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। जिसमें पुस्तकालयों के विकास सहित सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में प्रमंडल, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित सरकारी व गैर सरकारी पुस्तकालयों, कारा एवं बाल सुधार गृह की पुस्तकालयों सहित कल्याण विभाग व नियोजन कार्यालय अंतर्गत पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा की। समिति में डुमरी विधायक जयराम महतो थे। डीडीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि पुस्तकालयों में बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकें व साहित्यिक कृतियां उपलब्ध हैं। इसके साथ इंटरनेट और वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रखंडों में पुस्तकालय निर्माण करने की प्रक्रिया की जा रही है। बैठने की व्यवस्था, पेयजल, श...