फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक ली। इसमें पुस्तकालय में कैरिअर काउंसलिंग कैँंप लगातार चलाये जाने के निर्देश दिए। कहा कि पुस्तकालय में सोलर कनेक्शन कराया जाए और सभी लाइब्रेरी का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। यह भी कहा किसुरक्षा के सभी मानक पूरे होने चाहिए। उन्होंने बताया कि डिजिटल पुस्तकालय के लिए राजकीय इंटर कालेज में जमीन को चिन्हित किया गया है। बैठक में सीडीओ विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, डीआईओएस एनपी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...