सासाराम, जून 18 -- टीआरई-04 परीक्षा में भी डोमेसाइल नीति लागू करने की मांग सासाराम, नगर संवाददाता। राज्य के सरकारी स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष, लिपिक और परिचारी बहाली के लिए नियमावली तय कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इन भर्तियों में डोमेसाइल नीति लागू की जा रही है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। डोमेसाइल नीति को लागू करने के लिए प्रतियोगी परीक्षार्थी लंबे समय से मांग करते रहे हैं। परीक्षार्थी अब टीआरई 04 की बहाली में भी डोमेसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...