भभुआ, जून 25 -- ददरा व गोबरछ टावर पर अब तीन की जगह छह फेज के तार खींचे गए पहले सिर्फ पुसौली से मिलती थी बिजली, अब रामगढ़ और कर्मनाशा से भी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। विद्युत बोर्ड ने मुंडेश्वरी पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में बुधवार को सुधार की है। पहले इस ग्रिड को सिर्फ पुसौली पावर ग्रिड से बिजली मिलती थी। लेकिन, अब रामगढ़ व कर्मनाशा ग्रिडे से बिजली आपूर्ति होगी। ऐसे में पुसौली से बिजली कटने पर भी विद्युत आपूर्ति बहाल रहेगी। इसकी आपूर्ति क्षमता में भी वृद्धि की गई है। ददरा व गोबरछ टावर पर पहले तीन फेज से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था थी। लेकिन, अब छह फेज कर दिया गया है। ऐसे में आंधी के दौरान टावर गिरने की समस्या नहीं आएगी। विद्युत बोर्ड के जानकार सूत्र बताते हैं कि मुंडेश्वर पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होन...